उत्तराखंड

सावधान ? हमारी सरकार का विरोध करने वाले को सीधे जेल की सजा होती है

उत्तरकाशी – जनपद उत्तरकाशी  से कुछ ही दूरी पर बसा गांव है हिटाणु जो अपने अमन चैन के लिये सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है कि मेरे गाँव के लोगों को भी खुली साफ हवा व पानी पीने का अधिकार दो, लेकिन सरकार खनन माफियों पर   इतनी मेहरबान है कि सत्ता के नशे में कुछ भी गलत नही दिखाई दे रहा है।हिटाणु के वसिंदे अपने अधिकारों के लिये कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं कि जो हॉटमिक्स प्लांट उससे पूरे गांव में दूषित हवा से बच्चों को तकलीफ़ हो रही है पानी के स्रोत दूषित हो रहे हैं  उसे किसी अन्य जगह शिफ्ट किया जाय।सरकार ने ग्रामीणों की एक न मानी ।प्लांट का मालिक रसूखदार है जिस कारण पुलिस भी उसके आगे घुटने टेक देती है।ग्रामीणों ने विरोध किया कि इस सड़क पर भारी वाहन न आएं ,प्लांट मालिक ने बीआरओ के साथ मिलकर तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो को जेल की सजा करवा दी। दो दिन बाद वेल हो गयी ,ग्रामीणों ने समाजसेवी नवनीत उनियाल का ढोलबाजेसे स्वागत किया।नवनीत ने कहा कि इस सरकार में यदि कोई अपना हक माँगना चाहेगा तो उसे जेल के लिए तैयार रहना पड़ेगा।ग्रामीणों का विरोध करना उनका अपना अधिकार है उसे कुचलने के लिए इस तरह कार्यवाही से पुलिस भी संदेह के घेरे में है।सरकार की इसी तरह दमन नीति रही तो फिर आम जनता अपने हक के लिए सड़कों पर उतर आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!