चारधाम यात्रा से पूर्व उत्तरकाशी पुलिस रही है बाहरी लोगों का सत्यापन
उत्तरकाशी – पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में आगामी चारधाम यात्रा-2025 के दृष्टिगत आपराधिक गतिविधियों की प्रभावी रोकथाम हेतु फड़-फेरी, रेड़ी-ठेली लगाने, मजदूर, घरेलू नौकर एवं किरायेदार के रुप में रह रहे बाहरी प्रान्तों से आए व्यक्तियों के सत्यापन हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार के नेतृत्व में धरासू पुलिस टीम द्वारा चिन्यालीसौड़, बनचौरा एवं गेंवला क्षेत्र में 47 व्यक्तियों के सत्यापन प्रपत्र भरकर जांच हेतु भेजे गये तथा अपने किरायेदारों का सत्यापन न करने वाले 02 मकान मलिकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गयी।