भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा सक्रिय सदस्यता सम्मेलन कार्यशाला
पुरोला – आई एस बी टी काम्प्लेक्स पुरोला में भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा सक्रिय सदस्यता सम्मेलन कार्यशाला पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस दौरान मुख्य वक्ता नरेन्द्र सिंह चौहान भाजपा जिलाध्यक्ष, दर्जाधारी राज्य मंत्री राम सुन्दर नौटियाल जी रहे इस दौरान मुख्य वक्ता रामसुंदर नौटियाल ने भारतीय जनता पार्टी के संघर्षों इतिहास का विस्तृत वर्णन अपने संबोधन में किया कहा कि एक समय वह था जब पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के मात्र दो सांसद थे तब पूरे देश में कांग्रेस की सरकार थी और वो हम पर हंसते थे आज पूरे देश में भाजपा का शासन है और कांग्रेस खत्म हो गई है कांग्रेस की भ्रष्ट नीति परिवार वादी विचार धारा को देश की जनता ने नकार दिया है। कार्यक्रम के अध्यक्ष दुर्गेश्वर लाल ने अपने सम्बोधन में भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार में रहे ऐतिहासिक कार्यों को गिनाया और कहा जबसे पुरोला विधायक बने हैं उसके बाद हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए हैं, मोदी जी एवं धामी जी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश आज तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है, अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों का जीवन आसान हो रहा है, चाहे आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई परियोजनाएं, जल जीवन मिशन, कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न, मैडिकल कॉलेजों की स्थापना, शिक्षा में तेजी से सुधार, कैशलेश डिजिटल सुधार, आर्थिक सुधार, सड़कों का जाल ,हाईवे निर्माण, चार धाम यात्रा को सुगम बनाने का कार्य, पर्यटन को बढ़ावा,लोकल फोर वोकल को बढ़ावा, सेना को मजबूत करने का कार्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तेजी से विकास, पुरोला में उपजिला अस्पताल की स्वीकृति भवन निर्माण की स्वीकृति 43 करोड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी की स्वीकृति , मोरी से जखोल तक सड़क के काया कल्प करने की स्वीकृति 33 करोड़, कई करोड़ों की सड़कें स्वीकृत हुए हुई है, डिग्री कॉलेज के भवन छात्रावास, पुरोला को नगरपालिका बनाया गया और भी कई बहुत एतिहासिक कार्य हुए हैं और कहा कि हमारी सरकार ने कई कठोर निर्णय लेकर कानून बनाएं है यूसीसी, कठोर नकल निरोधक कानून, लब जिहाद को रोकने का काम,भू कानून बनाने का कार्य, राज्य आंदोलनकारी आश्रितों के लिए 10%क्षेतिज आरक्षण, महिलाओं के लिए 30% क्षेतिज आरक्षण आदि मुख्य हैं, बहुत नीतिगत निर्णय लेकर हमारी केन्द्र की सरकार राज्य की सरकार द्वारा देश एवं प्रदेश को संवारने का कार्य कर रही है कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं रहा है। मुख्य वक्ता भाजपा जिलाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह चौहान जी ने भाजपा सरकार के 3 साल के ऐतिहासिक कार्यों को रखा और भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से कार्यकर्ताओं को ओतप्रोत होने को कहा और कहा हर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप संगठन कार्य करेगा भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है यह करोड़ कार्यकर्ताओं की पार्टी है परिवारवाद की पार्टी नहीं है इस पार्टी को असंख्य कार्यकर्ताओं ने सींचा है, और कहा 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जी की जयंती को धूमधाम से मनाया जाएगा,इस दौरान मंच संचालन जिला महामंत्री पवन नौटियाल ने किया इस मौके पर पुरोला मण्डल अध्यक्ष श्री रामचन्द्र पंवार, मण्डल अध्यक्ष मोरी प्रेम चौहान, मण्डल अध्यक्ष सांकरी राजीव कुंवर, मण्डल अध्यक्ष नौगांव अमिता परमार, मण्डल अध्यक्ष बर्नीगाड़,पुर्व जिलापंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, पूर्व विधायक मालचंद, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारेलाल हिमानी, जयराम चौहान, ईश्वन पंवार, राजेन्द्र गैरोला, कमला राणा,आनंदी राणा, जयचंद रावत,दर्शन रावत, सरदार राणा, मोहब्बत नेगी , गोविंद राम नौटियाल, धर्मदास,आदि मौजूद रहे।