टिहरी के विकास कार्यों में छलाव कर रही है भाजपा सरकार- शान्ति प्रसाद भट्ट
टिहरी। विधानसभा क्षेत्र में डबल इंजन की सरकार लगातार छलावा कर रही है, सरकार ने टिहरी वासियों को पहले वन टाइम सेटलमेंट में ठगा, फिर मेडिकल कॉलेज में ठगा, फिर बौराडी जिला अस्पताल में ठगा, अब सड़को में ठग रही है। आज ही संलग्न सूची में वर्णित सड़कों को टिहरी के विधायक और उनके कट्टर समर्थको/ठेकेदारों द्वारा अपनी अपनी फेसबुक/सोशल मीडिया पर प्रचारित/प्रसारित किया गया है। निसंदेह यह जनहित में सरहानीय कार्य है, और इन सभी ने प्रचार कर अच्छा किया किंतु काश इसी सूची के अंत में पैरा 2 में वर्णित शर्तो/प्रतिबंधों को भी पढ़ लेते, तो समझ आ जाता कि जनता से छलकपट कैसा होता है।
इस डबल इंजन की सरकार ने इन चुनिंदा सड़को की मात्र प्रशासनिक स्वीकृति ही दी है, इसमें भी डेढ़ वर्ष लगा दिए, सोचिए अभी तो इन सड़को की प्रशासनिक स्वीकृती ही मिली है, और आगे तो इन सड़को की डीपीआर तैयार होनी बाकी है। फिर वित्तीय स्वीकृति के लिए जाएंगी, इस बीच निकाय चुनाव, फिर लोकसभा चुनाव, फिर पंचायत चुनाव, और जब तक वित्तीय स्वीकृति जारी होती है, और निविदाएं आमंत्रित होकर धरातल पर कार्य प्रारंभ होता है, तब तक पुनः विधान सभा निर्वाचन 2027की अधिसूचना जारी हो जाएगी।
ऊपर से एक राष्ट्र एक चुनाव का झुनझुना भी है।
मैं अपने राजनैतिक अनुभव से कह सकता हूं कि अगले विधान सभा चुनावों तक यह सड़के निर्मित नहीं हो सकती है?
काश व्यापक जनहित में मेरा अनुभव निर्मूल साबित हो! ताकी सत्ता पक्ष के लोग दिन रात एक कर यह पुनीत कार्य संपन्न कर सके।