अवैध खनन के सवाल पर भाजपा के सांसद ने लगाई मोहर – राकेश राणा
टिहरी – जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में तथाकथित डबल इंजन की सरकार के शह पर हो रही अवैध खनन के सवाल पर भाजपा के ही संसद के द्वारा मोहर लगा दी गई है अब पूरे प्रदेश में सरकार के विधायक और संगठन के लोग जवाब देते फिर रहे हैं । जब कांग्रेस लगातार अवैध खनन के मामले को सड़क से लेकर सदन तक उठा रही थी तब भाजपा के कान में जूं नहीं रेंग रहा थी लेकिन अब हमारे इस सवाल पर भाजपा के ही पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकसभा में दूसरी बार यह सवाल उठाकर इस बात पर मोहर लगा दी कि उत्तराखंड में अवैध खनन का कारोबार जोरों पर है जिसमें तथाकथित डबल इंजन की सरकार भी पूरी तरह शामिल है।
वहीं दूसरी ओर भाजपा का जातिवाद का मुखौटा भी सामने आ गया है। उनके लोकसभा सांसद के द्वारा जिस तरह अनुसूचित जाति के वरिष्ठ अधिकारी के लिएअनुचित शब्दों का प्रयोग करके अहंकार भरी भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें नीचे दिखाने का काम किया गया । यह भाजपा की कुंठित मानसिकता को दर्शाता है अब भाजपा की स्थिति खिसियाई बिल्ली खंबे नाचे जैसे हो गई है।
वहीं दूसरी तरफ आईएएस असोसिएशन के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर भाजपा के संसद के खिलाफ अपशब्द कहे जाने पर मोर्चा खोलकर लामबंद हो गए है।
उन्होंने कहा की भाजपा के राज्य में प्रदेश भ्रष्टाचार के दलदल में डूब चुकी है भाजपा ने यह साबित कर दिया है कि वह कभी भी विकास की बात नहीं कर सकती।