बॉबी पंवार ने सचिव से की बदसलूकी ,उत्तराखंड सचिवालय संघ ने की सुरक्षा की मांग
देहरादून – उत्तराखंड सचिवालय के वरिष्ठ नौकरशाह एवं दो निजी सचिवों के साथ कल ही दुर्व्यवहार की घटना के विरोध में उत्तराखंड सचिवालय संघ के द्वारा आज सभी घटक संघों के साथ आपातकालीन बैठक की गई एवं उसके बाद एटीएम चौक पर आम सभा की गई जिसमें सभी वक्ताओं द्वारा घटना की पुरजोर निंदा की गई और मांग की गई कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए यहां पर सचिवालय संघ द्वारा यह निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र मुख्य सचिव महोदय को मुख्यमंत्री जी को मिलेगा और कार्रवाई की मांग करेगा कल 8 नवंबर को एटीएम चौक पर सभी लोग एकत्रित होंगे और दोपहर 1:00 बजे कार्य बहिष्कार करेंगे अगर समय रहते दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा इस अवसर पर सलाहकार जेपी मैखुरी, हुकम सिंह चौहान, रणजीत सिंह, लालमणि जोशी, करमराम,राजेंद्र, महेश धर्मसत्तू, चंदन बिष्ट, प्रदीप पपनै, दीपक जोशी आदि द्वारा संबोधन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा ने कहा कि सचिवालय संघ अपने कार्मिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और उनके साथ किसी भी अपमानजनक घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा महासचिव राकेश जोशी एवं उपाध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली ने कहा कि सचिवालय कार्मिकों को सरकार को तुरंत सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए और भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इसके लिए ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए।