महिला के साथ खुखरी से मार करने वाले दोनो छात्र गिरफ्तार
देहरादून – उधार चुकाने के लिए बीसीए का एक छात्र अपने दोस्त के साथ सराफ की दुकान में लूट करने पहुंच गया। दुकान बंद कर रही महिला पर खुखरी से वार किया, लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाते हुए उसके हाथ से खुखरी छीन ली। दोनों वहां से भागे तो आगे जाकर लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से खुखरी बरामद हुई है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार रात की है। गोरखपुर चौक के पास एक सराफ की दुकान है। रात करीब नौ बजे सराफ की पत्नी दुकान बंद कर रही थी। उसी वक्त दो युवक पहुंचे। इनमें से एक ने महिला पर वार किया, लेकिन महिला ने उसके हाथ से खुखरी छीन ली। इसी बीच वहां पहुंचे सराफ पर भी एक युवक ने हमला कर लिया। शोर सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने दोनों युवकों को दबोच लिया। मौके पर टीम के साथ पहुंचे आईएसबीटी चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।