बुराँस प्रोजेक्ट व स्वास्थ्य विभाग ने विश्व मानसिक रोग दिवस में लोगों को दिये टिप्स
पुरोला- आज की भागदौड़ जिंदगी में आम आदमी मानसिक रूप से परेशान है ,अपने लिये किसी को समय ही नहीं है जिस कारण मानसिक बिमारी से धीरे धीरे ग्रसित हो रहा है। विश्व मानसिक रोग दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग और बुराँस प्रोजेक्ट ने एक शिविर का आयोजन किया ।शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष हरि मोहन ने किया।
उन्होंने इस रोग के लिए जागृत लोगों को भी सम्मानित किया।स्वास्थ्य विभाग के डॉ अभिजीत डोगरा ने कहा कि आज हर व्यक्ति दौड़ रहा है अपनी कोई परवाह नहीं कर रहा है जिस कारण वह तनावग्रस्त हो रहा है।धीरे धीरे वही व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार रहने लगता है।
इस बीमारी से मेन्टल स्ट्रेस,डिप्रेशन, एंजाइटी से लेकर हिस्टीरिया व डिमसिया जैसी कई बीमारियां पैदा हो जाती है। मानसिक रूप से हमेशा व्यक्ति स्वस्थ रहे, डॉ डोगरा द्वारा कई तरह के टिप्स भी दिए गये।बुराँस प्रोजेक्ट की फील्ड कार्यक्रम अधिकारी भगीरथी रानी भी उपस्थित रही।सी डब्लू नीलम रतूड़ी ने ग्राम पंचायत पोरा व तेगड़ा में जो मानसिक रूप से कमजोर थे, उन्हें प्रोसाहित कर सम्मानित भी किया गया।