चारधाम यात्रा को लेकर चिन्यालीसौड मे पुलिस द्वारा नगर पालिका के साथ मिलकर की गई सीसीटीवी मैपिंग
चिन्यालीसौड – आगामी चाराधाम यात्रा 2025 के सुगम व सुरक्षित संचालन के मध्यनजर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन उत्तरकाशी पुलिस लगातार तैयारिंयां मे जुटी है। आज 11 फरवरी 2025 को प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार द्वारा चिन्यालीसौड नगर पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष, मनोज कोहली के साथ मीटिंग कर चिन्यालीसौड-धरासू क्षेत्र की आपराधिक/भौगोलिक स्थिति पर चर्चा करते हुये आगामी चारधाम यात्रा 2025 के दौरान अपराधो पर अंकुश लगाने, संवेदनशील स्थानो पर निगरानी हेतु थाना धरासू क्षेत्रान्तर्गत स्थित नगुण बैरियर, धरासू बैण्ड मुख्य रुप से वाहनो/यात्रियो के प्रवेश/निकासी मार्ग के साथ अन्य मुख्य मुख्य स्थानो पर CCTV कैमरो को स्थापित करने हेतु आग्रह किया गया। अपराध नियन्त्रण, शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु नगपालिका के साथ मुख्य-मुख्य बैरियर प्वाइंट, बाजार, धार्मिक स्थलो, संवेदनशील स्थानो पर 50 नाईट विजन एंव साउण्ड युक्त CCTV कैमरो को स्थापित करने की सहमति बनी।
अगामी चारधाम यात्रा के सरल व सुगम संचालन तथा बाजार की यातायात व्यवस्था को सदृढ़ बानाने हेतु हेतु *एसएचओ धरासू* द्वारा सभी स्थानीय व्यासायियों से रोड पर अनावश्यक रुप से अतिक्रमण न करने व वाहनों को पार्किग स्थलो मे पार्क करने की अपील की गयी । अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु बाजार क्षेत्र के विभिन्न संस्थान प्रबन्धकों, दुकानदारों, होटल कारोबारियों व मकान मालिकों को उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।