उत्तराखंड मुख्य सचिव (IAS) मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का केंद्र सरकार ने छह माह बढ़ाया सेवा विस्तार March 2, 2024March 2, 2024 Rakesh Raturi 59 Views देहरादून – उत्तराखंड की मुख्य सचिव (IAS) राधा रतूड़ी को केंद्र सरकार ने छह माह का सेवा विस्तार दिया है। कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार ने इस बावत आदेश भी जारी कर दिया है। आईएएस राधा रतूड़ी अब 30 सितंबर तक मुख्य सचिव बनीं रहेंगी।