उत्तराखंड

मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने जिले के विभिन्न ग्रोथ सेंटर का निरीक्षण

उत्तरकाशी  – मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने जिले के विभिन्न ग्रोथ सेंटर का निरीक्षण कर ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के अवसरों में वृद्धि हेतु इन सेंटर्स के कार्यकलापों को अधिक व्यापक व निरंतरता प्रदान करने के निर्देश दिए।

अपने भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सबसे पहले डुण्डा स्थित वूलन ग्रोथ सेंटर का निरीक्षण कर इस केन्द्र के ऊनी उत्पादों को एनआईएम के सोवेनियर शॅाप के माध्यम से विपणन की व्यवस्था करने के साथ ही आईटीबीपी जैसे संगठनों तक भी केन्द्र के उत्पाद पहुंचाए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर केन्द्र का संचालन कर रही स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने अवगत कराया कि उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार कर विपणन किया जा रहा है, जिससे उन्हें अच्छी आय प्राप्त हो रही है। महिलाओं के इस सफल प्रयास की मुख्य विकास अधिकारी ने सराहना की। मुख्य विकास अधिकारी ने मत्स्य विभाग द्वारा तैयार किए जा रहे ग्रोथ सेंटर का निरीक्षण कर पाया कि उक्त ग्रोथ सेंटर बिल्डिंग स्थापना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है किंतु अभी मशीनों का आना बाकी है। जिसके क्रम में संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है कि एक सप्ताह के अंदर इस सेंटर का संचालन सुनिश्चित किया जाए और महिला समूहों को इससे जोड़ा जाए।

अपने भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने विकासखंड चिन्यालीसौंड में स्थापित एलईडी ग्रोथ सेंटर का भी निरीक्षण किया। सेंटर संचालक महिला समूहों ने बताया कि एलईडी बल्बों के उत्पादन व विपणन से उन्हें अच्छी आय प्राप्त हो रही है। मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि इस ग्रोथ सेंटर के उत्पादों की नगर निकायों, सरकारी कार्यालयों द्वारा खरीद कराने का प्रयास किया जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस सेंटर की महिलाओं को सोलर एलईडी का भी प्रशिक्षण दिलवाया जाय।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्र, जिला परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय, खंड विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!