उत्तराखंड

नौगांव, मोरी एवं पुरोला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत ने डॉक्टरों को दिये दिशा – निर्देश

उत्तरकाशी  – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में दिनांक 3, 4 एवं 5 अक्टूबर 24 को क्रमशः ब्लाॅक नौगांव, मोरी एवं पुरोला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत के दिशा – निर्देशों के क्रम में ब्लाॅक के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधिकारी, स्वास्थ्य उपकेन्द्र के सी0एच0ओ0, ए0एन0एम0, आशा फैसिलिटेटर सहित ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ब्लाॅक स्तरीय चिकित्साधीक्षक, प्रभारी चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में टी03 प्लस (टेस्ट, ट्रीट, टाॅक एवं ट्रैक) कैम्प के सम्बन्ध में चर्चा की गयी एवं कार्ययोजना तैयार करने के लिए अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु कहा गया।
साथ ही बैठक में मातृत्व स्वास्थ्य के अन्तर्गत सुमन (SUMAN) कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु चर्चा की गयी, साथ ही निगरानी एवं सहयोग हेतु ब्लाॅक स्तर पर अंतर्विभागीय समिति का गठन किया गया।
बैठक में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत समस्त कार्यक्रम की लक्ष्य के सापेक्ष लक्ष्य प्राप्ति पर केन्द्रवार समीक्षा की गयी एवं शत – प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में ब्लॉक के चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एन एच एम हरदेव राणा एवम जिला कंसल्टेंट एन टी सी पी ज्ञानेंद्र पंवार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!