उत्तराखंड

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ बी0एस0 रावत ने ली बैठक

उत्तरकाशी  –  जनपद उत्तरकाशी में  मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ बी0एस0 रावत के दिशा-निर्देशन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार उत्तरकाशी में एनीमिया मुक्त भारत के अंतर्गत एक दिवसीय अंतर्विभागीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालयों में आयरन फोलिक एसिड एवं आयरन फोलिक सिरप के वितरण संबंध में अंतर्विभागीय अधिकारियों/प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला समन्वयक, एविडेंस एक्शन, मोनू शर्मा के द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों/प्रतिनिधियों एवं कर्मचारी को वितरण से संबंधित दवाइयां एवं रिपोर्टिंग किस प्रकार की जाए एवं कहां-कहां पर कमी हो रही है उसके  बारे में जानकारी दी गई। इस अंतर्विभागीय बैठक में प्रतिनिधि,मुख्य शिक्षा अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी, पंचायती राज, नगर पालिका, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल एवं महिला सशक्तिकरण विभाग, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन एच एम  हरदेव सिंह राणा, आईसी मैनेजर अनिल बिष्ट, एनटीसीपी मैनेजर ज्ञानेंद्र सिंह पवार आरकेएसके काउंसलर आशीष सिंह नेगी, समस्त ब्लॉकों से आए ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक एवम मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!