मुख्यमंत्री पहुँचे सुमननगर, बीड़ी रतूड़ी के परिवार को दी सांत्वना
देहरादून – प्रदेश के मुखिया पुष्कर धामी सुमननगर पहुँचे वहां बीड़ी रतूड़ी के परिवार को दुःखद घड़ी में सान्त्वना दी ।बीड़ी रतूड़ी को पुष्प अर्पित कर परिवार के साथ उनकी यादें ताजा की।उन्होंने कहा है कि आज उत्तराखंड ने एक ईमानदार व उत्तराखंड आंदोलन के ऐसे योद्धा खो दिये जिनकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती। बीड़ी रतूड़ी ने उत्तराखंड आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाई थी ।
ऐसे ईमानदार नेता की कमी हमेशा खलती रहेगी। उतराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष बीडी रतूड़ी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे । जिस कारण उनका इलाज हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में चल रहा था ,27 सितंबर को शाम 4 बजे उन्होंने अपने निवास सुमननगर धर्मपुर में अंतिम सांस ली । वीडी रतूड़ी देहरादून के जाने माने वकील रहे ,वही उन्होंने उत्तराखंड आंदोलन में इंद्रमणि बडोनी व डॉ डी डी पन्त के साथ कंधे से कंधे मिलाकर उत्तराखंड राज्य के लिए बहुत आंदोलन किये । उत्तराखंड सरकार में 2007 से 2012 तक वे भागीरथी गंगा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रहे । उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री भी रहे। बीड़ी रतूड़ी बहुत ही सरल व मधुर व्यवहार के थे । आज उत्तराखंड ने ऐसे नेता को खो दिया जिसकी पूर्ति नही की जा सकती। 29 सितंबर को हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार हुआ।