उपला देवरा में ज्ञान ज्योति स्कूल में सिविल जज ने ग्रामीणों व बच्चों को दी कानूनी जानकारी
पुरोला ( उपला देवरा) – पुरोला विकास खण्ड के ग्राम पंचायत धिवरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें सिविल जज मीनाक्षी शर्मा ने ग्रामीणों व बच्चों को कानूनी जानकारी देते हुए कहा कि आज का युवा व बच्चे क्राइम कर रहे हैं ,नशा समाज के लिए अभिशाप बन रहा है इससे सभी को बचना होगा।घरेलू हिंसा भी बढ़ती जा रही है महिलाओं को पड़ताडित किया जाता है लेकिन गांव में महिलाएं अभी भी उसका शिकार होती जा रही है।उन्हें अपने अधिकारों के लिए आगे आना चाहिए।आज कानून हो या सरकार कभी किसी को पड़ताडित करने का अधिकार नहीं देते। मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि साइबर क्राइम से कई लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं ,उसको बचने के लिए हमें कभी भी किसी तरह के फोन में ललाच देने वाले के झांसे में नहीं आना चाहिए।जो महिलाएं घरेलू प्रताड़ना से पीड़ित है उसे कानूनी सलाह लेनी चाहिए ताकि उसका समाधान हो सके।कानून सबके लिए बराबर है।
पुलिस चौकी इंचार्ज ने कहा कि नशाखोरी को समाप्त करने के लिए हम सबको आगे आना चाहिए ,तभी नशा को रोका जा सकता है ।आज का युवा वर्ग सबसे ज्यादा नशा में लिप्त हैं ।घरों में महिलाओं के साथ पुरूष नशा करने पर मार पीट कर रहे हैं ।महिलाएं को उसे रोकने के लिए आगे आना पड़ेगा।पुलिस ने हेल्प लाइन भी जारी कर रखा है जो 24 घण्टे काम करता है। कार्यक्रम में ज्ञानजोति स्कूल के छात्र छात्राओ व ग्रामीणों ने भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन लोकेन्द्र रतूड़ी (प्रधानाचार्य) ने किया।