सीओ बड़कोट ने ली व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन तथा बस संचालको की मीटिंग
बड़कोट – चारधाम यात्रा 2024 के सरल, सुगम व सुरक्षित संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस लगातार तैयारियों मे जुटी है, यात्रा के दौरान सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था हेतु आज दिनांक 04.05.2024 को क्षेत्राधिकारी बड़कोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा थाना बड़कोट पर स्थानीय व्यापार मण्डल, बड़कोट टैक्सी यूनियन तथा बस संचालको की मीटिंग ली गई जिसमें आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यातायत से संबंधित उचित दिशानिर्देश दिए गए।
1. समस्त होटल/ढाबा स्वामियों को अपने-अपने होटल में सामान की रेट लिस्ट चस्पा करने हेतु बताया गया।
2. होटल-ढाबों में किसी भी दशा में शराब नहीं परोसने की हिदायत दी गयी।
3. होटल ढाबे में आने वाले यात्रियों/श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग हेतु उचित व्यवस्था रखें, जिससे यात्रा के दौरान यातायात बाधित ना हो।
4. यात्रा के दौरान होटल में ठहरने वाले यात्रियों का विवरण अपने रजिस्टर में अंकित करेंगे तथा सुरक्षा की दृष्टि से होटल में सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु बताया गया।
5. समस्त टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों/चालकों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा तय किराया सूची चस्पा करेंगे तथा सवारियों से किराया सूची के अनुसार ही किराया लें।
6. यात्रा के दौरान सभी वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क करें, सड़क पर कोई भी वाहन इधर-उघर पार्क नहीं करेंगे।
7. कोई भी चालक शराब पीकर वाहन न चलाये, न ही क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठायेगे।
बैठक में वरिष्ठ उप निरीक्षक रणवीर सिंह चौहान, यातायात उप निरीक्षक वीरेंद्र पवार आदि मौजूद रहे।