पुलिस आवासीय भवनों की साफ-सफाई एवं साज-सज्जा में चयनित विजेताओं को सी0ओ0 उत्तरकाशी ने किया पुरुस्कृत
उत्तरकाशी – सुख-समृद्धि एवं प्रकाश के पर्व दीपावली के अवसर पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा पुलिस लाईन उत्तरकाशी, लदाड़ी एवं कोतवाली उत्तरकाशी के आवसीय भवनों की साफ-सफाई एवं साज-सज्जा का वार्षिक प्रतिस्पर्धा का आयोजन करवाया गया, जिसमें भवनों की साफ-सफाई एवं साज-सज्जा के निरीक्षण हेतु *निर्णायक मण्डल कमेटी गठित की गयी, उक्त टीम को पुलिस लाईन, कोतवाली उत्तरकाशी एवं लदाड़ी के आवासीय भवनों की साफ-सफाई एवं साज-सज्जा का वार्षिक प्रतिस्पर्धात्मक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान बेहतरीन साफ-सफाई के हे0कानि0, कानि0 वर्ग में प्रथम स्थान हे0कानि0 जयपाल सिंह, पुलिस लाईन उत्तरकाशी, द्वितीय स्थान हे0कानि0 मुकेश शाह, पुलिस लाईन तथा तृतीय स्थान हे0कानि0 राजेश, लदाड़ी एवं कानि0 राजीव पुलिस लाईन द्वारा प्राप्त किया गया। वहीं चतुर्थ श्रेणी में प्रथम स्थान रीता कण्डारी, द्वितीय रोशन गैरोला, पुलिस लाईन एवं कुवांरी देवी, कोतवाली उत्तरकाशी द्वारा प्राप्त किया गया।
स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेताओं को पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशान्त कुमार द्वारा शुभकामनाएं देते हुये नकद पारितोषिक देकर पुरुस्कृत किया गया।