कोलंबिया पेसिफिक वर्चुवल यूनिवर्सिटी ने देश भर से आये आधा दर्जन से अधिक उत्तराखंड के लोगों को डॉक्टरेट मानद उपाधि एवं अंतराष्ट्रीय महिला प्रेणा आवर्ड से किया सम्मानित
मथुरा – राधा कृष्ण की पावन धरती पर वृंदावन के शीतल रेजीडेंसी में कोलंबिया पेसिफिक वर्चुवल यूनिवर्सिटी के द्वारा एक भव्य आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में देश भर से आये लोगों को डाक्टरेड मानद उपाधि एवं अंतराष्ट्रीय महिला प्रेणा आवर्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की आयोजक डॉ0प्रिया दता ने कहा कि मानद उपाधि सभी उपाधियों से सर्वश्रेष्ठ उपाधि है जिसे पाकर व्यक्ति के निस्वार्थ कार्यों का आंकलन स्वतः हो जाता है।। दत्ता ने कहा कि जो भी व्यक्ति समाज के उत्थान के लिये निःस्वार्थ भाव से काम कर समाज को गति प्रदान कर विकास के लिए प्रेरित कर रहे हैं हमारी पूरी टीम उन सभी को नमन करती है।
देश भर से सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। उत्तराखंड से आधा दर्जन लोगों को इस मानद उपाधि का सम्मान मिला जिसमें डॉ0 राकेश रतूड़ी, डॉ0भवानी प्रसाद, डॉ0विजेता, डॉ0पृथ्वी सिंह,डॉ0 उर्मिला, डॉ0भारतभूषण, डॉ0 वीरेन्द्र शामिल हैं।महिलाओं को भी यूनिवर्सिटी ने उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए अंतराष्ट्रीय महिला प्रेणा आवर्ड दिया गया। जिसमें उत्तराखंड की महिला मीना,कौशल्या, ममता,कल्पना, शलिता, देवेश्वरी, उर्मिला, रिंकी,पूजा,विजेता, संगीता, प्रीति, बिन्दु आदि शामिल रही।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंजू दिलेर (पूर्व राज्य मंत्री) उत्तरप्रदेश सरकार ,डॉ0 रेणुका वाधवा संस्थापक नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट (राजस्थान) डॉ प्रिया दत्त आनंद (श्री मद भागवद प्रवक्ता) राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित , डॉ0सुरेश कुमार शर्मा पूर्व डायरेक्ट मिनिस्ट्री ऑफ urbun and husesing bord दिल्ली,डॉ0सोवेन्द्र सिंह बोर्ड सदस्य उत्तराखंड ,डॉ0 कल्पना शर्मा अंतराष्ट्रीय ज्योतिषज्ञ आदि ने भाग लिया।