कांग्रेस का गंगा सम्मान कार्यक्रम -जगह जगह भव्य स्वागत की तैयारी
उत्तरकाशी – कांग्रेस के वरिष्ट नेता, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत “गंगा सम्मान कार्यक्रम” का शुभारभ आज 15 अप्रैल 2025 को मुखवा (गंगोत्री) में मां गंगा जी की पूजा अर्चना के बाद शुरू हुआ उसके बाद कल्पकेदारेश्वर में पूजा अर्चना कर भटवाड़ी होते हुए उत्तरकाशी आएंगे। दिनांक 16 अप्रैल 2025 को प्रातः बाबा काशी विश्वनाथ जी की पूजा अर्चना के बाद प्रेस वार्ता के बाद प्रस्थान कर चिनियालीसौड, कंडीसौड, कमांद , भल्डियाना, उप्पू होते हुए भेलूंता पहुंचेगे।
रात्रि विश्राम ग्राम तिवाड़गांव में होगा।
17 अप्रैल 2025 को प्रातः 10 बजे तिवाड़गांव से प्रस्थान करेगे ।
10:30 बजे प्रातः भागीरथी पुरम गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता के बाद टिपरीचौक , उठड़, छोलगाव, नंदगांव, पीपलडाली, जाखधार, पौखाल, मगरों, कांडीखाल,,, होते हुए रात्रि विश्राम मलेथा में होगा।
उक्त गंगा सम्मान कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष राकेश राणा,उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट, कुलदीप पंवार ने बताया कि गंगा सम्मान कार्यक्रम का उद्देश्य जन जन की सुख समृद्धि की कामना के साथ ही चार धाम यात्रा की सरकार की धरातलीय तैयारियों, सहित गंगा के अनियंत्रित दोहन/खनन, गंगा की पवित्रता, निर्मलता और पर्यावरण सहित जनसरोकारो के विषय जुड़े हुए है।