उत्तराखंड

स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना मेरी प्राथमिकता -डॉ अभिलाषा

इको विकास समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का एक दल हिमाचल रवाना

पुरोला। गोविन्द वन्य जीव बिहार एवं राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत तीन रेंज रूपिन, सुपिन एवं सांकरी रेंज से इको विकास समितियों के अध्यक्ष, सचिव सदस्यों की एक टीम जिसमें 25 युवा शामिल हैं ।उपनिदेशक डॉ अभिलाषा सिंह ने 25 लोगों की एक टीम को दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिये हिमाचल रवाना किया। युवाओं को पर्यटन, होमस्टे, आय अर्जक गतिविधियों से समन्धित विशेष प्रशिक्षण एवं हिमाचल प्रदेश के ग्रेट हिमालयन पार्क से भी रूबरू कराया जायेगा।टीम से साथ वनाधिकारी सेवाराम मौर्य को भेजा गया है ।यह दल दो दिन में हिमालय प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु संचालित गतिविधियों व महिलाओं द्वारा वहां पर पर्यावरण संरक्षण के लिये किस तरह काम किया जा रहा है ।अपनी आजीविका को बढ़ाने के लिए हिमाचल के युवा किस तरह काम कर रहे हैं।डॉ अभिलाषा ने कहा कि ईको विकास समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को हिमाचल से अपनी आजीविका को बढ़ाने के कई अनुभव काम आएंगे।दूसरा दल जनवरी के अंतिम सप्ताह में भेजा जाएगा।

इस क्षेत्र से पहली बार किसी अधिकारी ने युवाओं के रोजगार की पहल की है।जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा पूरे क्षेत्र में हो रही है।उपनिदेशक डॉ अभिलाषा ने स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार देने के लिये एक नया कदम उठाया है ,इस क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं लेकिन यहां के लोगों को रोजगार नही मिल पा रहा है।व25 युवाओं को हिमाचल प्रदेश के ग्रेड हिमालयन नेशनल पार्क में दो दिवसीय प्रशिक्षण व भ्रमण पर भेजा गया ताकि वहॉं पर लोग किस तरह अपनी आमदनी बढ़ा रहे हैं। 25 सदस्यों के दल को क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों व वनाधिकारी गौरव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!