उत्तराखंड

पुरोला से कुमोला ,नौरी ,गडोली मोटर मार्ग पर कार्यदायी संस्था द्वारा अवैध खनन करने पर निमार्ण कार्य बन्द

वन विभाग की बिना अनुमति से खनन करने पर कार्यदायी संस्था तीन मशीने हुई सीज

पुलिस ने एक सप्ताह से नामजद व्यक्ति व मसीनें नही कर पाई बरामद
पुरोला – जनपद उत्तरकाशी के पुरोला विकास खंड में पीएमजीएसवाई विभाग के द्वारा 902.81 लाख रुपये से पुरोला,कुमोला, नौरी,गडोली मोटर मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य कार्यदायी संस्था एमएनआर कम्पनी द्वारा कराया जा रहा है, लेकिन वन विभाग की अनुमति के बिना ठेकेदार गम्भीर सिंह चौहान पुत्र गोकुल सिंह चौहान ने नौरी बिट ने दो जीसीबी एक पोकलेन मशीनों से खनन कार्य किया जा रहा था। वह विभाग के नौरी बीट सेक्शन अधिकारी बलदेव सिंह राणा ने अपने रेंज अधिकारी को खनन की जानकारी दी ,रेंज अधिकारी गौतम मौके पर जाकर तीनों मशीनों को सीज कर दिया।

मशीनो की देखरेख के लिए वन विभाग के नौरी बीट सेक्शनके दो अधिकारियों को रखा गया।18 जनवरी आधीरात को तीनों मशीनों को कार्यदायी संस्था के ठेकेदार गम्भीर सिंह द्वारा रातोंरात चोरी किया गया।नौरी से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर वन विभाग का बैरियर है जिसे ठेकेदार द्वारा जबरन खुलवा कर मशीनों को ले जाया गया । डीएफओ कुन्दन कुमार ने बताया कि बैरियर पर सीसीटीवी कैमरों में तीनों मशीनों को लेकर जाने वाले ठेकेदार व आपरेटरों की फोटो आ चुकी है।नौरी बीट सेक्शन अधिकारी बलदेव राणा ने ठेकेदार गम्भीर सिंह के खिलाफ राजिवाद सं0 13 /पु02023 -24 के अंतर्गत थाना पुरोला में 19 जनवरी को मुकदमा दर्ज करा दिया गया है, सवालिया निशान यह है कि नामजद आरोपी व मशीनों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार व बरामद नही कर पाई है।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा है कि विवेचना अधिकारी वीरपाल सिंह सब इंस्पेक्टर अभी जांच कर रहे हैं ,जल्दी ही अपराधी को पकड़ लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!