मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के घर पर बधाई देने वालों की भीड़, राधा रतूड़ी ने कहा प्रदेश के विकास के लिए सबकी हो भागीदारी
प्रदेश के विकास में हो सबकी भागीदारी – राधा रतूड़ी
निवास पर अभिनंदन करने पहुंचे लोगों से की अपील
उत्तरजन के अध्यक्ष हर्षमणि व्यास के नेतृत्व में मिला प्रतिनिधिमंडल
रतूड़ी परिवार के लोगों में खासा उत्साह
देहरादून – जाखन स्थित मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के निवास पर आज प्रदेश के प्रतिष्ठित लोगों का जमावड़ा था। बारिश और खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मुख्य सचिव का अभिनंदन करने के लिए पहुंचे। उत्तरजन टुडे की टीम भी अध्यक्ष हर्षमणि व्यास के नेतृत्व में पहुंची। अध्यक्ष व्यास ने मुख्य सचिव की नियुक्त पर उन्हें शुभकामनाएं दी और इसे महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव उत्तराखंड के सरोकारों और विरासत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इस मौके पर श्री व्यास ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी से भेंट की। कवयित्री संगीता बिजल्वाण ने भावुक अंदाज में एक कविता सुनाई।
इस मौके पर मुख्य सचिव ने उनका अभिनंदन करने वाले सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। यह मुख्य सचिव की सादगी है कि उन्होंने स्वयं वहां मौजूद हर व्यक्ति को खुद मिठाई खिलाई। उन्होंने समाज के प्रतिष्ठित लोगों से अपील की कि प्रदेश के विकास में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस मौके पर पदमश्री डा. माधुरी बड़थ्वाल, डा. विमल नौटियाल, धाद के लोकेश नवानी, शैल बिष्ट, शांति प्रसाद जिज्ञासू, हर्षिता जोशी, वरिष्ठ पत्रकार और दून विवि के प्रोफेसर हर्ष डोभाल समेत अनेक प्रमुख लोग मौजूद थे।