उत्तराखंड

उत्तरकाशी पुलिस की साइबर टीम ने साइबर ठगी के 1.10 लाख की धनराशि करवाई वापस

उत्तरकाशी – कुछ दिनों पूर्व बौन उत्तरकाशी निवासी श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा अपने साथ हुयी 84,800 रु0 की साइबर धोखधड़ी तथा मस्सू, बडकोट निवासी  बबीता द्वारा 25,300 रु0 की साइबर धोखाधड़ी के सम्बन्ध में उत्तरकाशी पुलिस को शिकायत की गयी थी।  पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी  के पर्यवेक्षण में उत्तरकाशी पुलिस की साइबर टीम द्वारा उक्त मामलों मे त्वरित कार्यवाही करते हुये दोनों पीडितों से ठगी की गयी शत्-प्रतिशत धनराशि वापस करवायी गयी। साइबर ठगी का शिकार हुये लोगों द्वारा पैंसा वापस मिलने पर उत्तरकाशी पुलिस आभार प्रकट किया गया।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  अर्पण यदुवंशी द्वारा आम जनमानस से अपील करते हुये बताया गया कि वर्तमान परिदृश्य में साइबर क्राइम बढता जा रहा है, आये दिन साइबर ठग नये-नये तरीके ढूँढ कर लोगों को जालसाजी का शिकार बनाकर ठगी कर रहे हैं। साइबर अपराधों के प्रति लोगों व समाज का जागरुक होना अतिआवश्यक है, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म व फर्जी/लालच भरे फोन कॉल पर किसी अपरिचित के बहकावे में आने से बचें। लालच भरे ऑफर, लिंक, ई-मेल, एसएमएस आदि से सावधान रहें, अपने बैंक खाते की निजी जानकारी विशेषकर ओटीपी किसी से साझा न करें, अज्ञात क्यूआर कोड को स्कैन करने से बचें, किसी प्रकार की साइबर/वित्तीय धोखाधड़ी होने पर बिना देर किये साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल करें ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!