देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल ने ली शपथ
देहरादून – राजधानी देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल ने आज शपथ ली।उनके साथ 100 पार्षदों ने भी शपथ ग्रहण में शपथ ली ।सौरभ थपलियाल उत्तराखंड के पहले महापौर हैं जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को एक लाख 15 हजार वोटों से परास्त किया।शपथ ग्रहण समारोह में हजारों लोगों ने भाग लिया।सौरभ ने कहा कि देहरादून का वातावरण धीरे धीरे बहुत खराब हो रहा हहै सब मिलकर देहरादून को अपने पुराने स्वरूप में लाने का प्रयास करेंगे।नगर निगम शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखेगी।