उत्तराखंड

देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल लगभग 79000 वोटों से जीते

देहरादून – राजधानी की मेयर  सीट भाजपा के लिए सबसे ज्यादा अहम थी जिसमें सौरभ थपलियाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी को करारी शिकस्त दी।सौरभ थपलियाल लगभग 79000 (उनासी हजार) वोटों की  ऐतिहासिक जीत हासिल की।

कई वार्डो में निर्दलीयों का भी दबदबा रहा।वार्ड 85 में टिकट को लेकर भाजपा के कार्यकताओं में काफी रोष था।,जिस कारण कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी सोबत रमोला को मैदान में उतरा।सोबत रमोला पूर्व फौजी होने के कारण सभी ने उनके पक्ष में वोट देने का मन बनाया।उनका आरोप था कि भाजपा में कई सालों से सेवा करते आ रहे हैं लेकिन पार्टी कांग्रेस से आये लोगों को टिकट दे रही है ,जिस कारण भाजपा को अलविदा कहते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में कूदना पड़ा।वोटरों ने भाजपा के प्रत्याशी को नकार दिया वही रमोला ने जीत दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!