लाखों रुपए का पैकेज छोड़कर अपनी खेती को सँवारने में जुटे देहरादून के युवा – विशाल कम्बोज
देहरादून -राजधानी देहरादून में एक युवा विशाल कम्बोज ने लाखों रुपये का पैकेज छोड़कर अपनी जमीन पर काम करना शुरू किया।जिसमें लगभग 350 ड्राइगन फ्रूट(कमलम) के पौधे तैयार किये जा रहे हैं,यह फल कीवी की तरह प्लेटलेट बढाने में मदद करता है।
विशाल ने बताया कि कमलम का एक फल चार कीवी के बराबर प्लेटलेट बढ़ाता है। कमलम का पौधा 2 साल में फल देना शुरू करता है ,एक पौधा लगभग प्रत्येक साल 10 किलो फल देता है ,एक फल 500 ग्राम का होता है जिसकी बाजारी मूल्य 80 से 90 रुपए होती है।
एक साल में इन पौधों से साढ़े पांच लाख रुपये की आमदनी हो जाएगी। विशाल उन्ही पौधों के साथ साग -सब्जियों की खेती भी कर रहे हैं।अभी पहले ही साल में 4 कुन्तल बन्दगोभी,3 कुन्तल फूल गोभी,3 कुन्तल बोर्क़ली तैयार की है , इन सब्जियों में किसी भी तरह का रासायनिक खादों का प्रयोग नही किया जा रहा है। फार्म में जाकर लोग सब्जी लेने पहुँच रहे हैं।एक सब्जी का फार्म कम्बोज वेडिंग प्वाइंट के पीछे है।
विशाल ने 2013 से 2023 तक निजी कम्पनियों में जॉब किया। 10 साल मर्चेंट नेवी में कार्य करने के बाद लाखों का पैकेज ठुकरा कर अपनी खेती में काम करना शुरू किया ।आज विशाल अपने परिवार के साथ रहकर फल व सब्जी का उत्पादन कर रहे हैं।विशाल का कहना है कि देहरादून में लोगों ने अपनी जमीन बेचकर बाहरी लोगों को तो बसा लिया लेकिन आज लोगों के पास न जमीन बची न ही शकुन।
पूरा वातावरण भी बहुत खराब हो चुका है।इसको बचाने का प्रयास सभी को करना पड़ेगा।युवाओं के लिए विशाल एक प्रेणास्रोत भी हैं।