चकरोता में ग्राम सवाई में देवदार के स्लीपर मिले
चकरोता – जनपद देहरादून के के अंतर्गत चकराता वन प्रभाग के ग्राम सवाई से वन विभाग ने देवदार के 10 अवैध स्लीपर बरामद किए हैं। स्लीपर को तस्करों ने तिरपाल से छिपाकर रखा गया था। वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वन विभाग की टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि ग्राम सवाई में देवदार के स्लीपर एक तिरपाल से ढककर रखे गए हैं। रिवर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार भट्ट के नेतृत्व में वनकर्मी गांव पहुंचे। गांव से लेकर आसपास के जंगल और खेतों में छानबीन की गई। इस दौरान गांव के निकट एक प्लास्टिक तिरपाल से ढककर रखे गए दस स्लीपर दिखाई दिए। टीम ने स्लीपर को अपने कब्जे में ले लिया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जिस खेत में स्लीपर रखे हुए थे उसके मालिक के बारे में जानकारी की जा रही है। स्लीपर कहां से लाए गए थे, कहां ले जाने की योजना थी इसकी जांच की जा रही है। विदित हो कि डेढ़ माह पूर्व इसी क्षेत्र से देवदार के 70 स्लीपर और कटर मशीन बरामद की गई थी।