उत्तराखंड

उत्तरकाशी माघ मेला ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को पुलिस उपाधीक्षक ने किया ब्रीफ

उत्तरकाशी –  14.01.2025 को मकर संक्रान्ति पर्व से शुरु हो रहे पौराणिक माघ मेला-2025 को सकुशल एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर उत्तरकाशी पुलिस मुस्तैद है, मेला ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को आज 13.01.2025 को पुलिस उपाधीक्षक,  जनक सिंह पंवार द्वारा ब्रीफ कर ड्यूटी सम्बन्धी निम्न दिशा-निर्देश दिये गये।
◆ सभी को साफ-सुथरी एवं निर्धारित वर्दी धारण करते हुये समय से अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिये गये।

◆ मेलार्थियों/आगुन्तकों से सभ्य व्यवहार करने हेतु बताया गया।

◆ संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु पर निगरानी रखकर, ऐसी कोई जानकारी मिलने पर तुरंत उच्चधिकारियों को सूचित करने हेतु बताया गया ।

◆ यातायात/पार्किंग व्यवस्था ड्यूटी में लगे जवानों को सुव्यवस्थित तरीके से वाहनों को पार्क करवाने एवं आगुन्तकों को मेले में जाने हेतु सही मार्गदर्शन करने के निर्देश दिये गये।

◆ स्नान पर्व के दौरान घाटों पर श्रद्धालुओं को अधिक बहाव में न जाने देने एवं सुव्यवस्थित तरीके से स्नान करवाने के निर्देश दिये गये।

◆ जेब कतरों एवं चोरों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये।

◆ झूला एवं चरखी के आस-पास अनावश्यक भीड़ को एकत्रित न होने देने के निर्देश दिये गये।

◆ वर्तमान मे प्रचलित आदर्श आचार संहिता के मध्यजर अतिरिक्त सतर्कता बरतने तथा मेला स्थल पर किसी भी प्रकार की राजनैतिक सामग्री पर प्रतिबन्ध रखने की हिदायत दी गयी।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक धरासू/प्रभारी माघ मेला  दिनेश कुमार, निरीक्षक LIU  दीपक रावत, निरीक्षक दूरसंचार  सचिन कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्गगण मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!