सरकारी सुविधाओं के अभाव के बावजूद भी तीन विकास खण्डों की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं अजीत भण्डारी
तीन विकास खंड मोरी,पुरोला, नौगांव में कई किलोमीटर पैदल चलकर विद्यालयों का करना पड़ता है निरीक्षण
पुरोला। जनपद उत्तरकाशी के तीन विकास खंड में शिक्षा विभाग का एक ही अधिकारी तैनात है। जबकि तीनों विकास खण्डों में अलग अलग खण्ड शिक्षा अधिकारी होने आवश्यक है। तीनों विकास खण्ड की भौगोलिक स्थिति अलग अलग है । मोरी विकास खंड में कुछ गांव आज भी कई किलोमीटर पैदल ही चलना पड़ता है। एक दिन में केवल एक ही गांव के स्कूलों का निरीक्षण किया जा सकता है। वही हाल पुरोला विकास खंड के भी हैं। सरबड़ियार जैसे दूरस्थ गांव जाने के लिये कम से कम 8 से 10 घण्टे लग जाते हैं।
ऐसी विकट परिस्थितियों का सामना अधिकारियों को करना पड़ता है। दुरस्त गांव में रह रहे अध्यापकों की समस्याओं का भी निराकरण करना अजीत भंडारी बखूबी जानते हैं। पुरोला में जनपदीय स्तर के प्राथमिक विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता में भी अजीत भंडारी की अच्छी व्यवस्था करवाने पर पूरे जनपद में खूब प्रशंसा हो रही है। शिक्षा विभाग में यदि सभी अपने कर्तव्य को इसी तरह निर्वाहन करते रहे तो शिक्षा में अच्छा सुधार आ जायेगा।