बनाल पट्टी के गैर गाँव में मनाई जाता है देवलांग उत्सव
विधायक दुर्गेश्वर लाल ने दी पुरोला विधानसभा के लोगों को देवलांग उत्सव की शुभकामनाएं
नौगांव। जनपद उत्तरकाशी के नौगांव विकास खण्ड के अंतर्गत बनाल पट्टी के गैर गाँव में देवलांग उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।ग्रामीण एक माह से इसकी तैयारियां करनी शुरू कर देते हैं। यह उत्सव मंगसीर कि अमावस्या 12 दिसंबर की रात्री से सुबह तक मनाया जाता है ।
देवलांग का सीधा अर्थ है देवता का वृक्ष।गैर गाँव के नटाण परिवार के सदस्य व्रत रखकर घर के बाहर ही स्नान करके फिर सीधे देवदार के वृक्ष के लेने के लिए जाते हैं । देवदार के सूखे पेड़ को रघुनाथ मंदिर में लेकर आते हैं। जिसकी वहां पर पूजा की जाती है।
उस वृक्ष को खड़ा किया जाता है पूरे वृक्ष पर छिल्के बांधे जाते हैं। जो पूरी रातभर जलते रहते हैं।पूरे बनाल पट्टी के ही नही बल्कि पूरी रवांई घाटी के लोग हजारों की संख्या में आकर देवलांग के इस लोकपर्व को मनाते हैं। पुरोला विधानसभा के विधायक दुर्गेश्वर लाल ने देवलांग पर्व की शुभकामनाएं दी।