उत्तराखंड

डीएफओ डॉ अभिलाषा सिंह अपर यमुना वन प्रभाग के हर रेंज में करवा रही है जागरूक गोष्ठि

बड़कोट –  अपर यमुना वन प्रभाग़ के यमुनोत्री रेंज के अन्तर्गत ग्राम सभा खरसाली में वन अग्नि की रोकथाम हेतु एवम वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु गोष्ठी का आयोजन ग्राम प्रधान व वन पंचायत सरपंच की अध्यक्षता में किया गया ।। जिसमें ग्रामीण लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें ग्राम प्रधान रचिता देवी व ललिता देवी ने भाग लिया। प्रधान रचिता ने ग्रामीणों से कहा कि वन संपदा हमारी है ,वनों में सैकड़ों वन्य जीव जन्तु रहते हैं।उनकी जिम्मेदारी भी हमारी बनती है, वनों में आग न लगाएं।वन सरपंच, विनोद शाह ने सभी सरपंचों व सदस्यों को आग बुझाने में सहयोग की अपील की।गोष्ठि में जनवर सिंह सोवेंद्र लाल , भगवान सिंह, अतर लाल लोकेश सिंह तथा वन विभाग के कर्मचारी कुशलानंद गौड़ वन बीट अधिकारी व मोहन राम जगुड़ी आदि लोगों ने भाग लिया ।गोष्ठी में वन तथा वन्य जीवो की रक्षा हेतु सभी ने संकल्प लिया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!