डीएफओ पुरोला ने शिवरात्रि के पावन पर्व पर जरमोला से कमलेश्वर मन्दिर के लिये सड़क को बनाया सुगम
पुरोला – शिवरात्रि के पावन पर्व पर कमलेश्वर मन्दिर में शिव दर्शन के लिये हजारों श्रद्धलुओं का तांता लगा रहता है ।जरमोला से 2 किलोमीटर सड़क वन विभाग के अंतर्गत आती है जिसका रख रखाव वन विभाग ही करता है । डीएफओ कुन्दन कुमार ने वन विभाग के रेंज अधिकारी सहित मशीन को लेकर मन्दिर में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये सड़क को सुगम बना दिया ।
आज सैकड़ों वाहनों का आना जाना लगा रहता है। डीएफओ ने बताया है कि कमलेश्वर मन्दिर से हजारों लोगों की आस्था जुड़ी है जिसे जल्दी ही इको टूरिज्म की तर्ज पर सँवारने का काम किया जायेगा।विभाग द्वारा जरमोला से कमलेश्वर मन्दिर तक का प्रपोजल तैयार किया गया है जल्दी ही स्वीकृति मिलने पर काम किया जायेगा।