उत्तराखंड

थाना धरासू पुलिस ने 510 ग्राम चरस के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी – ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 व नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी,  सरिता डोबाल के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी,  मदन सिंह बिष्ट के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक धरासू  के नेतृत्व में थाना धरासू पुलिस टीम द्वारा  आलवेदर रोड़, पुराना थाना धरासू के पास से प्रदीप भट्ट नाम के एक व्यक्ति को 510 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त चरस को इकट्ठा कर मुनाफे के लिए चिन्याली सौड़ क्षेत्र में बेचने की फिराक में था।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना धरासू पर 8/20 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । अग्रिम कार्यवाही जारी है, आज अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त- प्रदीप भट्ट पुत्र स्व0 रामकृष्ण भट्ट, निवासी पीपलमंडी चिन्यालीसौड, उत्तरकाशी उम्र 42 वर्ष

बरामद माल- 510 ग्राम चरस (कीमत करीब 01 लाख रु0)

पुलिस टीम-
1- उपनिरीक्षक श्री अजय रावत
2- अपर उपनिरीक्षक श्री शंकर सिंह
3- हे0कानि0 श्री कुलबीर सिंह चौहान
4- कानि0 श्री प्रशांत
5- कानि0 श्री राकेश कुमार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!