धरासू पुलिस ने गांव–गांव जाकर जाने सीनियर सिटीजन के हाल
ग्रामीणों को नशा, साइबर, महिला अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरूक
उत्तरकाशी – पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में चलाए जा रहे जनजागरुकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 08.02.2024 को प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार के नेतृत्व में धरासू पुलिस की अलग–अलग टीमों द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम टिपरी, चिलोट तथा डांग गांव में जाकर गांव के सीनियर सिटीजन से मुलाकात कर उनके हाल–चाल जाने गए, सभी से उनकी पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों/सुझाव के बारे में जाना गया, वरिष्ठ नागरिकों के साथ संपर्क नंबरों का आदान–प्रदान कर किसी भी विभागीय समस्या अथवा अन्य कानून व्यवस्था से संबंधित शिकायत होने पर थाने को अवगत कराने की हिदायत दी गई।
इसके साथ ही पुलिस द्वारा ग्रामीणों के साथ जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर सभी को नशा, साइबर, महिला अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक किया गया। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को नशे के कुप्रभाव की व्यापक जानकारी देते हुये युवाओं/बच्चों को विशेषकर नशे से दूर रहने, गलत संगत में न जाने व अपने कैरियर पर फोकस करने की हिदायत दी गयी,सभी को साइबर अपराधों के प्रति सचेत करते हुये साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी प्रदत्त की गई, इसके साथ ही महिला अपराध, घरेलू हिंसा, बाल अपराध, बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति व मानव तस्करी की जानकारी देते हुये डायल 112 व उत्तराखण्ड पुलिस एप की जानकारी देकर जागरूक किया गया।