उत्तराखंड

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र का किया सँयुक्त निरीक्षण

उत्तरकाशी  – जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तरकाशी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट एवं सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तरारखण्ड मस्तू दास ने आज राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज में लोक सभा चुनाव के लिए बनाए गए स्ट्रॉंग रूम एवं मतगणना केन्द्र का संयुक्त निरीक्षण कर सुरक्षा एवं मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।
राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में लोक सभा चुनाव के लिए जिले की तीनों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के स्ट्रॉंग रूम एवं मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तरकाशी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट एवं सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तरारखण्ड मस्तू दास ने तीनों क्षेत्रों के स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा एवं रखरखाव का निरीक्षण किया। तिहरे सुरक्षा घेरे के भीतर इन स्ट्रॉंग रूम की कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं और सीसीटीवी से भी निंरतर निगरानी रखी जा रही है। इस परिसर व इससे सटे इलाकों को भी सीसीटीवी निगरानी के दायरे में लाया गया है। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान इन तमाम इंतजामों को परखा और अग्निशमन व्यवस्था की भी पड़ताल की।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि मतगणना के लिए जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के गणना केन्द्र पर 10-10 मतगणना टेबिल लगाई जाएंगी। मतगणना को लेकर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों व तय समयसारिणी के अनुसार आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
इस दौरान एआरओ बृजेश कुमार तिवारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश मोहन राणा भी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!