जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह ने जिले के कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
उत्तरकाशी – जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गंगोत्री विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के टिहरी जिले की सीमा से सटे क्षेत्रों का भ्रमण कर अनेक मतदान केन्द्रों सहित सीमांत क्षेत्र के बगोरी गांव के मतदाताओं के लिए वीरपुर (डुंडा) में बनाए गए मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के साथ ही जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थापित एसएसटी नाकों पर कड़ी चौकसी बरते जाने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गाजणा क्षेत्र के धौंतरी एवं मट्टी गांव में निर्धारित मतदान केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण कर मतदान के लिए आवश्यक इंतजामों, कार्मिकों के प्रवास तथा मतदाताओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। मतदान केन्द्रों की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाय।
जिलाधिकारी ने टिहरी जिले की सीमा से घिरे इस इलाके में स्थापित एसएसटी नाकों और उड़नदस्तों की कार्रवाईयों व चुनाव के आखिरी दौर की तैयारियों की भी पड़ताल की। जिलाधिकारी ने कहा कि अब चार-पॉंच दिन का समय अत्यधिक महत्वपूर्ण व संवेदनशील है जिसके लिए सभी जरूरी तैयारियां रखी जांय। जिलाधिकारी ने अवैध वस्तुओं, मादक पदार्थों, तय सीमा से अधिक की नकदी और संदिग्ध वस्तुओं के परिवहन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए निरन्तर सतर्क व सक्रिय रह कर काम करने की भी हिदायत दी। जिलाधिकारी ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था तथा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के संबंध में भी अधिकारियों से विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्देश जारी किए।
जिलाधिकारी ने धनारी क्षेत्र का भी दौरा कर पिपली मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अपने क्षेत्र के सभी बूथों का नियमित रूप से मुआयना कर सभी इंतजाम सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सीमांत क्षेत्र के बगोरी गांव के निवासियों के लिए उनके शीतकालीन प्रवास स्थल वीरपुर (डुंडा) में स्थानांतरित कर बनाए गए मतदान केन्द्र का निरीक्षण करते हुए कहा कि बगोरी के ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए यह बूथ बनाया गया है। लिहाजा इस बूथ पर विशेष प्रबंध किए जांय। जिलाधिकारी ने रा.इ.का. डुंडा में निर्धारित दो पोलिंग बूथों का भी निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ से मतदाआओं की सुविधा, मतदाता पहचान पत्र व वोटर सूचना पर्ची और वोटरगाईड के वितरण की स्थिति की जानकारी भी ली।