जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला व विधायक दुर्गेश्वर लाल पहुँचे सीमान्त विकास खण्ड मोरी
सबकी आकांक्षाएं सबका विकास ,सही पोषण से देश का विकास
मोरी। जनपद उत्तरकाशी के सीमान्त विकास खंड मोरी में बाल विकास परियोजना के द्वारा चलाये संकल्प_सप्ताह के तहत राष्ट्रीय आकांक्षी विकास खण्ड में चयनित विकास खण्ड मोरी में बाल पोषण मेलें का बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पुरोला विधानसभा के विधायक दुर्गेश्वर लाल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संकल्प सप्ताह का शुभारंभ किया गया है। जिसमें आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिससे उत्तराखंड से 6 विकास खण्डों का चयन किया गया है। जिसमें वि.ख. मोरी का चयन किया गया है, आकांक्षी ब्लॉक अभियान में चयनित विकास खण्डों को विकास के सुचकांक में अग्रणीय बनना हैं।
इस दौरान धात्री महिलाओं को महालक्ष्मी किट एवं पोषण आहार वितरित किए गए, क्योंकि सही पोषण ही उज्वल भविष्य का आधार है, और कहा कि विकास खण्ड मोरी को सभी क्षेत्रों में न्यूनतम विकास सूचकांक से उच्चतम विकास सूचकांक में लाना हम सब के लिए एक चैलेंज है। हमें मिलकर कार्य करना है।
विकास खण्ड मोरी को राष्ट्रीय आकांक्षी विकास खण्ड में सम्मिलित करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख मोरी बचन पंवार जिलाधिकारी अभिषेक रुहिला सहित बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।