उत्तराखंड

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) के अधिकारियों की ली बैठक

उत्तरकाशी – जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में संचार व्यवस्था को सुदृढ किए जाने तथा दूरस्थ व अछूते क्षेत्रों को संचार सुविधा के दायरे में लाए जाने के लिए तत्परता से काम करने की अपेक्षा करते हुए कहा है कि इसके लिए जिला प्रशासन के स्तर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

जिला मुख्यालय पर आयोजित उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने सीमांत नेलांग-जादुंग क्षेत्र से लेकर हिमाचल से सटे मोरी ब्लॉक तक के दूरस्थ गावों की दूरसंचार समस्याओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी होने के नाते बीएसएनएल को सीमांत उत्तरकाशी जिले में दूरसंचार सेवाओं के तेजी से विस्तार पर विशेष ध्यान देना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि चारधाम यात्रा एवं पर्यटन की दृष्टि से उत्तरकाशी जिले का विशेष महत्व है, हर साल यहां लाखों की संख्या में तीर्थयात्री एवं पर्यटकों का अवागमन होता है। लिहाजा यात्रा पड़ावों व मार्गों के साथ ही पर्यटन स्थलों पर गुणवत्तापूर्ण व निर्बाध संचार सुविधाओं का होना जरूरी है। इसके लिए निर्माणाधीन व स्वीकृत टावरों का काम जल्द पूरा करने के साथ ही मौजूदा सेवाओं का अपग्रेडेशन भी किया जाय। जिलाधिकारी ने दूरसंचार सुविधाओं से वंचित दूरदराज के क्षेत्रों में मोबाईल टावरों की स्थापना के काम में तेजी लाने और छूटे गांवों को संचार सुविधा प्रदान करने हेतु भी प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश देते हुए कहा कि बीएसएनएल की परियोजनाओं में आने वाली कठिनाईयों व अड़चनों को दूर करने के लिए जिला प्रशासन के स्तर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बीएसएनएल के अधिकारियों को इस हेतु जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क व समन्वय बनाए रखने की अपेक्षा करते हुए कहा कि बीएसएनएल के कार्यों की प्रगति एवं टावरों की निर्माण में भूमि व्यवस्था तथा विद्युत आपूर्ति आदि से संबंधित मामलों को लेकर संबंधित विभागों के साथ शीघ्र ही एक बैठक आयोजित की जाएगी। ताकि स्थानीय स्तर के प्रकरणों का तत्काल समाधान कर जिले में दूरसंचार सेवाओं के विस्तार के काम को त्वरित गति से जमीन पर उतारा जा सके।

बैठक में बीएसनएल के डीजीएम राकेश चौधरी तथा एजीएम अनित कुमार ने जिले में बीएसएनएल की सेवाओं के सुदृढीकरण एवं मोबाईल टावरों के निर्माण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 21 साईट्स को फोर-जी सेवा के दायरे में लाए जाने की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि चरबद्ध ढंग से टू-जी टावर्स को अपग्रेड किया जा रहा है और चारधाम यात्रा मार्गों पर सेवाओं को बेहतर करने के साथ ही जिले के दूर-दराज के अनेक गांवों को दूरसंचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 27 टावर्स की स्थापना का काम प्रगति पर है। यह सभी काम आगामी मार्च माह तक संपन्न कराए जाने हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा सुझाए जाने वाले अन्य स्थानों पर भी टावर्स की स्थापना के प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजे जाएंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा सहित बीएसएनल एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!