जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण करते हुए माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए
उत्तरकाशी – गॉंधी जयंती पर जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी के जीवन-दर्शन और देश की आजादी में उनके अतुलनीय योगदान का कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की की गई। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनपदवासियों ने स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता एवं देश के प्रधानमंत्री के रूप में स्व. लाल बहादुर शास्त्री के योगदान को याद किया।
गांधी जयंती पर जिला मुख्यालय सहित जनपद के विभिन्न स्थानों पर छात्रों एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन किया गया और राजकीय भवनों पर राजकीय भवनों व राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण करते हुए माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर रा.बा.इ.का. उत्तरकाशी की छात्राओं सहित कार्यक्रम में उपस्थति लोगों ने रामधुन सहित गॉंधी जी के अन्य प्रिय भजनों को गाया। इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास, सामाजिक कार्यकता नागेन्द्र थपलियाल सहित जिला कार्यालय परिसर स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी अैर कर्मचारी उपस्थित रहे।
गांधी जयंती पर जले भर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर गांधी जी के जीवन-संघर्ष, उनकी देश सेवा, जीवन-मूल्यों के साथ ही निर्बलों के कल्याण के संबंधी ‘अन्त्योदय‘ की अवधारणा, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के संबंध में गांधी जी के विचारों पर प्रकाश डाला गया और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. शास्त्री जी के द्वारा राष्ट्र निर्माण के लिए किए गए कार्यों का भी स्मरण किया गया । इस अवसर पर विद्यालयों में गांधी जी की जीवन-दृष्टि का प्रचार तथा उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर वाद-विवाद प्रतियोगताओं, गोष्ठियों आदि आयोजनों के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन कर गांधी जी के विचारों से नई पीढी को प्रेरणा लेकर देश के निर्माण व मानवता के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता से भूमिका निभाने का आह्वान किया गया।