उत्तराखंड

जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार  में यूसीसी की बैठक में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश

देहरादून  –  जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार  में यूसीसी की बैठक लेते हुए अधिकारियों को यूसीसी के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में अधिकारियों के दायित्वों, एवं प्राप्त आवेदनों के निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित रजिस्ट्रार/उप जिलाधिकारी से उनके पास प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष निस्तारण की स्थिति की प्रत्येक दिन आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को यूसीसी के तहत् रजिस्ट्रार के कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटिरिंग करने के निर्देश दिए। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए डीपीआरओ को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि यूसीसी के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। बताया गया कि अभी तक यूसीसी के अन्तर्गत 698 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें 531 का निस्तारण कर लिया गया है। शेष पर कार्यवाही गतिमान है। जिस पर डीएम ने समस्त आवेदनों को निस्तारित करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि, विकासनगर विनोद कुमार, डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, चकराता योगेश मेहर, ऋषिकेश स्मृता परमार, नगर निगम से डॉ0 अविनाश खन्ना उपस्थित रहे तथा नगर आयुक्त ऋषिकेश शेलेन्द्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी कालसी गौरी प्रभात, नगर पालिका परिषद के ईओ, कैन्ट क्षेत्रों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!