डीएम ने जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत को किया निर्देशित
उत्तरकाशी – जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने समस्त उपजिलाधिकारियों व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत को निर्देशित किया है कि अपने संबंधित नगर निकायों में विशेष अभियान चलाकर संबंधित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में उन सभी पात्र व्यक्तियों के नाम सम्मिलित किए जाए जो 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं।
शासन के निर्देशानुसार इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि विशेष अभियान चलाकर संबंधित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की नामावलियों में पात्र व्यक्तियों के नाम सम्मिलित करने के लिए मतदान केन्द्र व स्थलवार दिनांक 08, 09 व 10 दिसंबर 2024 को संगणको व कर्मचारियों को तैनात करेंगे तथा उक्त अवधि में प्राप्त होने वाले प्रस्तावों की जांच कर संस्तुति सहित जिला निर्वाचन अधिकारी को आगामी 12 दिसंबर तक उपलब्ध कराएंगे।