उत्तराखंड

पूर्व विधायक मालचंद के घर पहुंची कई देवताओं की डोलियां, पूरे क्षेत्र को दिया निमंत्रण

पुरोला (देवरा)-पुरोला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मालचंद आजकल अपने गांव में नवरात्र की पूजा अर्चना कर रहे हैं ।देवताओं के  प्रति गहरी आस्था रखने वाले पूर्व विधायक पूजा अर्चना करते रहते हैं।पुरोला विधानसभा के लगभग सभी मंदिरों में उन्होंने अपने कार्यकाल में कुछ न कुछ भेंट की है ।जिस कारण उन्हें लोग झामणया विधायक भी कहते हैं।मालचंद अपनी लोकप्रियता के लिए काफी जाने जाते हैं ।अपनी विधायिकी कार्यकाल में कभी किसी भी जाति वर्ग को विशेष अलग महत्व नहीं दिया हमेशा हर वर्ग के साथ खड़े रहे।वर्तमान की राजनीति में कई जनप्रतिनिधियों पर जाति विशेष को महत्व का भी आरोप लगते आ रहे हैं।

मालचंद इन सबसे अलग रहे।हमेशा अपने को हर एक से छोटा समझने वाला पूरे उत्तराखंड में केवल एक ही विधायक रहा जो अपनी गाड़ी से उतर कर अपने से बड़ों के पैर छूकर अभिवादन करता है।आज भी वे सबके दिलों में राज करते हैं।आजकल अपने गांव में नवरात्र की पूजा अर्चना में लगे हैं पूरे रवांई घाटी के देवताओं की  पूजा अर्चना अपने आवास पर कर  रहे हैं।सभी लोगों को निमंत्रण पत्र दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!