बंद घर मे नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाले 01 शातिर चोर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजपुर क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई लगभग 03 लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी हुई बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त नशे का है आदि, नशे की पूर्ति के लिए दिया था चोरी की घटना को अंजाम
देहरादून – दिनांक 17/12/2024 को अमन निवासी मिस्टिक हिल्स कॉलोनी राजपुर द्वारा थाना राजपुर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके बंद मकान का ताला तोड़कर नगदी तथा आभूषण चोरी कर लिये है, प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना राजपुर पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई, साथ ही सुरागरसी/ पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसके अतिरिक्त पूर्व में चोरी की घटनाओ में शामिल अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से दिनांक: 15/04/25 को चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को दून ट्रैफल गार्ड धोरण रोड के पास से घटना में शामिल अभियुक्त मन बहादुर थापा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस टीम द्वारा घटना में चोरी की गई लगभग 03 लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी बरामद की।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओ को पूरा करने के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
मन बहादुर थापा उर्फ कालू पुत्र पूरन सिंह निवासी धनौला सहस्त्र धारा रोड, थाना राजपुर, देहरादून, उम्र 26 वर्ष।
बरामदगी
घटना में चोरी गई ज्वैलरी अनुमानित कीमत लगभग 03 लाख रू0
पुलिस टीम
1- उ0नि0 दीपक द्विवेदी, चौकी प्रभारी आईटी पार्क
2- कां0 विशाल
3- कां0 प्रदीप