03 पेटी अवैध देसी शराब के साथ 01 शराब तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार स्कूटी को किया सीज
देहरादून – एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर अवैध शराब की बिक्री व परिवहन करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में आज दिनांक 11/10/2024 को थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा चेैकिंग के दौरान थाना गेट रानी पोखरी के पास से 01 अभियुक्त को 150 टैट्रा पैक मसालेदार देशी शराब माल्टा ब्राण्ड के साथ गिरफ्तार करते हुए तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को सीज किया गया। अभियुक्त रवि चौहान उर्फ प्रधान पुत्र जसवंत सिंह निवासी ग्राम श्यामपुर कांगड़ी, थाना श्यामपुर, जनपद हरिद्वार, उम्र-25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।उससे 150 टैट्रा पैक मसालेदार देशी शराब माल्टा ब्राण्ड बरामद किया गया वह अपनी स्कूटी एक्टिवा नम्बर UK 14 D 0809 से शराब की तस्करी करता था।
पुलिस टीम 1- हे0का0 शशिकांत
2- का0 सुनित चौधरी