दून पुलिस ने 05 किलो अवैध गांजे के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
देहरादून – , उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
थाना सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर धूलकोट तिराहे के पास से एक अभियुक्त को 05 किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त का नाम शिव पुत्र सोबे निवासी मोहल्ला मंडी चामरान, थाना सरधना, जनपद मेरठ, उत्तर प्रदेश, उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है।इससे 5 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।
पुलिस टीम – 1- अ0उ0नि0 अनित कुमार
2- कां0 सोहन
3- कां0 मुकेश