अवैध देसी तमंचे के साथ एक अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
आपराधिक गतिविधियो में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही
अभियुक्त के कब्जे से 01 देसी तमंचा 315 बोर एवं 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद
देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थो को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
शनिवार रात्रि में स्वाति पत्नी अजब सिंह निवासी नेहरूग्राम रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर पर सूचना दी गयी कि उसका पति अजब सिंह घर में तमंचा लेकर आया है और उसे डरा रहा है । सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके से अभियुक्त अजब सिंह को एक देसी तमंचा 315 बोर तथा 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।अजब सिंह पुत्र स्व0 इलम सिंह निवासी पारी गांव अपर नेहरूग्राम थाना रायपुर देहरादून उम्र 40 वर्ष मूल पता ग्राम नगला कोयल पो0 गुरूकुल नारसन थाना मंगलौर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है।उससे एक देसी तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 दीपक गैरोला
2- कानि0 कृष्णा परिहार
3- कानि0 प्रदीप सिंह
4- कानि0 दिनेश राणा