चोरी की घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
विद्यालय में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
अभियुक्त के कब्जे से घटना के चोरी किया गया सामान हुआ बरामद
देहरादून – कोतवाली डोईवाला पर दिनांक 25-10-24 को वादी पंकज कुमार पन्त, प्रभारी प्रधानाध्यापक रा0पू0मा0वि0 डोईवाला द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि अज्ञात चोर द्वारा रा0पू0मा0 विद्यालय डोईवाला के रसोईघर का ताला तोड कर स्टील की 79 थालियां चोरी कर ली है। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0स0: 317/24 धारा 305ए/331(4)बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 25-10-24 को लच्छीवाला फ्लाईओवर, डोईवाला के पास चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मुकुल पुत्र श्री भगवान दास को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना मे चोरी गयी 79 स्टील की थालियां बरामद की गई। पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अभियुक्त द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
अभियुक्त मुकुल पुत्र श्री भगवान दास निवासी ज्ञान विहार, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून, उम्र 29 वर्ष से चोरी की गई स्टील थाली – 79 बरामद की गई।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 राज नारायण व्यास
2- कानि0 धीरज चौधरी
3- कानि0 वीर सिंह