शातिर वाहन चोर चढे दून पुलिस के हत्थे,अस्पताल की पार्किंग से चुराई थी बाइक
अस्पताल की पार्किंग से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गयी मोटरसाइकिल बरामद
देहरादून -जनपद देहरादून के प्रेमनगर थाना में अखिल रमोला पुत्र भगवान सिंह रमोला निवासी धूलकोट थाना प्रेम नगर देहरादून ने एक प्रार्थना पत्र दिया कि ग्राफिक एरा हॉस्पिटल से उनकी स्प्लेंडर मोटर साइकिल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0-204/2024 धारा 303(2) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में थाना प्रेमनगर पर गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर उसके आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। साथ ही सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर दिनांक 14/10/2024 को चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों को चोरी की गयी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर ब्लैक कलर संख्या: यू0के0-07-डीई-5917 साथ । AWHO कॉलोनी रोड़ निकट जिज्ञासा यूनिवर्सिटी के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वे दोनो नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु उनके द्वारा मोटर साइकिल चोरी की घटना को अजांम दिया गया था। आज वे दोनो उक्त मोटर साइकिल को बेचने की फिराक में थे किंतु इससे पूर्व ही उन दोनो को दून पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने दोनों समीर अली पुत्र अलियास अली निवासी ग्राम सभा वाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष एवं गुलजार अली पुत्र जाहिद अली निवासी ग्राम सभा वाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष से स्प्लेंडर मोटर साइकिल ब्लैक कलर संख्या(यू0के0-07-डीई-5917) बरामद कर ली गयी है।
पुलिस टीम
1. उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट
2. कां0 बृजमोहन सिंह
3. कां0 जसबीर सिंह कंडारी