06.09 ग्राम अवैध स्मैक के साथ हिस्ट्रशीटर चढा दून पुलिस के हत्थे
शातिर नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी
कोतवाली डोईवाला पर हिस्ट्रीशीटर के विरूद्ध पंजीकृत हैं 01 दर्जन से अधिक अभियोग
देहरादून – मुख्य मंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग फ्री उत्तराखण्ड 2025 के विजन को सार्थक सिद्ध किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं।
निर्गत निर्देशों के अनुपालन में थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 05-10-2024 को लच्छीवाला फ्लाई ओवर के पास से 01 अभियुक्त जाकिर हुसैन पुत्र स्वर्गीय श्री मोहम्मद हनीफ निवासी ग्राम नियम वाला डोईवाला उम्र 45 वर्ष को 06.09 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0- 296/24 धारा: 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त आदतन अपराधी है तथा कोतवाली डोईवाला का हिस्ट्रीशीटर है। हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त जाकिर हुसैन के विरूद्ध कोतवाली डोईवाला पर पूर्व मे भी 01 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त कोतवाली डोईवाला पर वर्ष 2012 से हिस्ट्रीशीटर के रूप मे पंजीकृत है तथा पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है। अभियुक्त- जाकिर हुसैन पुत्र स्वर्गीय श्री मोहम्मद हनीफ निवासी ग्राम नियमवाला डोईवाला उम्र 45 वर्ष से 06.09 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है।
अभियुक्त जाकिर हुसैन का आपरधिक इतिहास
01- मु.अ.स.-172/2023 धारा -8/21/60 NDPS ACT
02- मु.अ.स.-161/2017 धारा -8/21 NDPS ACT
03- मु.अ.स.-09/2015 धारा -8/18 व 8/20 NDPS ACT
04- मु.अ.स.-185/2015 धारा -8/20 NDPS ACT
05- मु.अ.स.-193/2015 धारा -3(1)G. ACT
06- मु.अ.स.-46/2014 धारा – 3(1) G. ACT
07- मु.अ.स.-172/2013 धारा -8/18 NDPS ACT
08- मु.अ.स.-29/2012 धारा -8/18 NDPS ACT
09- मु.अ.स.-45/2012 धारा -3(1) G.ACT
10- मु.अ.स.-128/2011 धारा -8/20 NDPS ACT
11-मु.अ.स.-117/2010 धारा -8/18 NDPS ACT
12- मु.अ.स. 123/22 -8/21 NDPS ACT
13- मु.अ.स. 296/24 -8/21 NDPS ACT
पुलिस टीम
01- उ0नि0 रमन सिंह बिष्ट
02- कानि0 कुलदीप कुमार
03-कानि0 धर्मेन्द्र नेगी