दून पुलिस ने रैपिड एक्शन फोर्स के साथ मिलकर चलाया जन सम्पर्क अभियान
आकस्मिक स्थिति में कम से कम समय में संवेदनशील स्थानों में पहुँचकर शान्ति व्यवस्था कायम करने के उदेश्य से क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति की ली जानकारी
देहरादून – आज दिनाक 30/11/2024 को विकासनगर पुलिस द्वारा CRP/RAF के साथ मिलकर विकासनगर क्षेत्र में संयुक्त जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान CRP/RAF की टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ विकासनगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों का पैदल भ्रमण कर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, साम्प्रदायिक सौहार्द, पूर्व में घटित साम्प्रदायिक दंगों, क्षेत्रों के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील इलाकों की पूर्ण जानकारी हासिल की गयी। जनसम्पर्क अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य के संवेदनशील एवं अतिसंवदेनशील क्षेत्र / जिम्मेदारी के क्षेत्र की जानकारी प्राप्त करते हुए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर भविष्य में किसी भी आकस्मिक स्थिति में कम से कम समय में उक्त स्थानों में पहुंचकर साम्प्रदायिक दंगो / बिगड़ते हालातो पर शीघ्र नियंत्रण कर इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखना है।